Wednesday, 13 April 2016

दिल्ली-NCR, कोलकाता, पटना, देहरादून में भूकंप के तेज


दिल्ली-NCR, कोलकाता, पटना, देहरादून में भूकंप के तेज झटके, म्यांमार में भूकंप का केंद्र, तीव्रता 7


टैग्स:
 भूकंप| झटके| तीव्रता| दिल्ली| एनसीआर| पटना| कोलकाता

म्यामार में था भूकंप का केंद्र
बुधवार शाम को उत्तर भारत में फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. देहरादून, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, पटना सहित देश के कई हिस्से तेज झटके में हिल गए. पड़ोसी मुल्क म्यामार में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. 

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है. यूएसजीएस के आंकड़ों के मुताबिक म्यामार के मावलिक शहर से 74 किलोमीटर दक्षिण पूर्वी इलाके में भूकंप का केंद्र था. थोड़ी देर तक लगे झटकों से लोग सहमकर अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
भूकंप के बाद पूरे पूर्वोत्तर भारत में मोबाइल नेटवर्क प्रभावित हो गया है. भूकंप के बाद मणिपुर की राजधानी इंफाल में लोडशेडिंग की वजह से पूरी तरह से बत्ती गुल हो गई है. वहीं एक पुलिस चौकी की इमारत भी धराधायी हो गई.
अंडमान में 20 मिनट बाद हिली धरती
देश के बाकी हिस्सों में आए भूकंप के 20 मिनट बाद अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में भी धरती हिली. हालांकि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई है. किसी भी बुरे हालात की आशंका के मद्देनजर एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट कर दिया गया है.
रोकी गई दिल्ली-कोलकाता मेट्रो
दिल्ली और एनसीआर में कुछ सेकेंड्स के अंतराल पर भूकंप के झटके आए. इसके बाद दिल्ली मेट्रो का परिचालन अस्थाई तौर पर रोक दिया गया था. कोलकाता में भी मेट्रो ट्रेन का परिचालन रोका गया था. थोड़ी देर के बाद इसे सामान्य कर दिया गया.
इसी महीने 10 अप्रैल की शाम पूरे उत्तर भारत सहित पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तेज झटका आया था. आठ अप्रैल की शाम अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हिंदुकुश क्षेत्र में आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.0 थी. उसका केंद्र धरती की सतह से 78 किलोमीटर गहरा था. भूकंप से पश्चिमोत्तर पाकिस्तान भी हिल गया था. इससे पहले भारत में इसी महीने 5 अप्रैल को देश के पूर्वी राज्यों के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Tuesday, 31 March 2015

IRCTC PNR STATUS

Sunday, 29 March 2015

PNR STATUS





PNR STATUS

Simply check your PNR status here

PNR status explained

The PNR status of your IRCTC or Indian Railway ticket can easily be checked on our website. Just enter your PNR number and click the button where indicated. A new window will appear showing your current status.

Saturday, 27 December 2014

PNR Status



INDIAN RAILWAYS PASSENGER RESERVATION ENQUIRY